विभागीय परीक्षा की तारीख़ों में बदलाव

अब विभागीय परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी

चंडीगढ़, 24 दिसंबरः

पंजाब की विभागीय परीक्षा कमेटी की तरफ से अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष श्रेणियों की अगली विभागीय परीक्षा की तारीख़ों में बदलाव किया गया है, अब यह परीक्षा 10 जनवरी से 14 जनवरी, 2022 तक महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पंजाब (मैगसिपा), सैक्टर 26, चंडीगढ़ में प्रातःकाल 9से दोपहर 12 बजे और बाद दोपहर 2बजे से 5बजे तक करवाई जायेगी।

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि पहले यह परीक्षा 27 दिसंबर, 2021 से शुरू होकर 31 दिसंबर, 2021 को मुकम्मल होनी थी।

और ख़बरें :- नशे के कारण अपने पुत्र गंवाने वाले माता-पिता इस घृणित पाप के लिए बादलों, केजरीवाल और कैप्टन को कभी भी माफ नहीं करेंगे -मुख्यमंत्री