नववर्ष सभी के जीवन में लेकर आए नई खुशियां – डा. बनवारी लाल
नव वर्ष की शुभकामनाएं देने में वर्चुअल माध्यमों का करें प्रयोग – सहकारिता मंत्री
चंडीगढ़, 31 दिसंबर, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में उन्होंने कहा कि नव वर्ष हम सभी के जीवन में नई खुशियां व उमंग लेकर आए। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेशवासी सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहें। हम सब प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल से नव वर्ष मनाएं और जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें।
सहकारिता मंत्री ने देश में बढ़ते हुए कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन से बचाव के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर मनाएं और मास्क पहनने और दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड नियमों का पालन जरूर करें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में वर्चुअल माध्यमों से एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देना अधिक बेहतर है।

English






