प्रदेश के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भिवानी खनन हादसे पर जताया दुख

Mool Chand Sharma presides over a meeting to address the problem of supplying clean drinking water and drainage system in Ballabgarh Vidhan Sabha constituency

इस मामले की जांच करवाई जाएगी व दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही


चंडीगढ़, 01 जनवरी-हरियाणा के परिवहन व खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने भिवानी के खानक हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार की पहली प्राथमिकता मलबे में दबे हुए लोगों की जान बचाना है। मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे इस घटना की जांच करें और जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाए।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और वे स्वयं इस घटना पर पूरी नजर रखे हुए हैं।

बता दें कि भिवानी जिला के  खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया है। कई लोगों के दबने और हताहत होने की सूचना है। सरकार ने बड़े स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और पुलिस सहित आर्मी की टीम मौके पर पहुंच गई है और वहाँ पर रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है। अभी तक पहाड़ खिसकने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है।
भिवानी जिला के तोशाम क्षेत्र के खानक और डाडम खनन क्षेत्र है। एनजीटी ने गुरुवार को ही खनन कार्य दोबारा शुरू करने की अनुमति दी थी। एनजीटी से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार से खनन कार्य शुरू किया गया था।