चंडीगढ़, 3 जनवरी 2022
हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि प्रदेश की आईटीआई और इंडस्ट्रीज के बीच बेहतर तालमेल होना बहुत जरूरी है, तभी आईटीआई में पढ़ने वाला बच्चा कंपनी में ट्रेनिंग करने के बाद हुनरमंद बनकर निकलेगा।
और पढ़ें :-छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के बारे में सीखना चाहिएः मनोहर लाल
श्री मूलचंद शर्मा आज फरीदाबाद में ‘दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली विषय के साथ किक ऑफ’ कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान आईटीआई और हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद के बीच एक एमओयू भी साइन किया गया। इसमें प्रदेश की करीब 10 आईटीआई के प्रिंसिपल और 30 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री ने कहा कि दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके भलि-भांति क्रियान्वित होने से न केवल राज्य के उद्योगों को उनकी मांग के अनुसार कामगार युवा मिलेंगे बल्कि इस प्रणाली की बदौलत आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को शत-प्रतिशत नौकरी के सुअवसर भी मिलेंगे। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें आईटीआई और उद्योग आपस में जुड़कर प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगों में आधुनिक मशीनों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। आईटीआई के युवाओं को इससे रोजगार के अधिकतम अवसर प्राप्त होते हैं।
श्री मूलचन्द शर्मा ने दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में मदद करने पर औद्योगिक जगत से जुड़े लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जब कुशल बच्चा औद्योगिक जगत में आएगा, तभी इंडस्ट्रीज भी तरक्की करेगी।
एक अन्य कार्यक्रम में परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने बल्लभगढ़ के सेक्टर-24 में लगभग 39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क, सीवर, जल और बिजली के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि काम में 18 महीने की जगह चाहे 20 महीने लग जाएं लेकिन काम को अच्छे से और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

English






