गरीबों और दलितों के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रखा गया – भगवंत मान
कहा, कांग्रेस कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है, हम पंजाब की गरीबी, भुखमरी, महंगाई, भ्रष्टाचार और माफिया खत्म करने की लड़ाई लड़ रहे हैं
कहा, कांग्रेस की आपसी लड़ाई का खामियाजा पंजाब के लोगों को भुगतना पड़ रहा है
भगवंत मान ने कोटकपूरा से आप विधायक कुलतार सिंह संधवां और जैतो से आप प्रत्याशी अमोलक सिंह के समर्थन में की जनसभा
जैतो/कोटकपूरा/फरीदकोट, 8 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की,” पंजाब की किस्मत बदलने के लिए सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी की झाड़ू का बटन दबाएं।” मान ने कहा कि हम पंजाब के लोगों की सभी मूलभूत समस्याएं खत्म करेंगे और उन्हें यहीं शिक्षा, व्यापार और रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराएंगे। आम आदमी पार्टी पंजाब में ईमानदार और स्थिर सरकार की स्थापना करेगी एवं शासन-व्यवस्था में फैले लूट, भ्रष्टाचार और माफिया को जड़ से खत्म करेगी।
और पढ़ें :-चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या : जरनैल सिंह
शनिवार को मान ने कोटकपूरा से आप विधायक कुलतार सिंह संधवां और जैतो से आप प्रत्याशी अमोलक सिंह के समर्थन में जनसभा की और लोगों को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मान ने पिछली बादल-भाजपा और वर्तमान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत सरकारी शिक्षा व्यवस्था की हालत खराब की गई और गरीबों व दलितों के बच्चों को शिक्षा से वंचित किया गया। दिल्ली की आप सरकार के शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुए मान ने लोगों से वादा किया कि जिस तरह केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को अच्छी शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा कर सभी लोगों को इलाज और पढ़ाई के मुफ्त अवसर प्रदान किया। उसी तरह पंजाब में भी आप सरकार सभी लोगों के मुफ्त और अच्छी शिक्षा एवं चिकित्सा की गारंटी लेगी।
मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कुर्सी के लिए आपस में लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब के आमलोगों की समस्याएं गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और माफिया खत्म करने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस की आपसी लड़ाई के कारण पंजाब की शासन-व्यवस्था चरमरा चुकी है। राज्य में अपराधियों, माफियाओं और तस्करों का राज चल रहा है, जिसका खामियाजा पंजाब के आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है।
नवजोत सिद्धू पर हमला बोलते हुए मान ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को ₹1000 आर्थिक मदद देने की गारंटी दी थी तब सिद्धू केजरीवाल को गाली दे रहे थे और सवाल कर रहे थे कि इतना पैसा कहां से आएगा। अब केजरीवाल की नकल कर खुद महिलाओं को ₹2000 महीना और मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर व अन्य कई वादे कर रहे हैं। अब सिद्धू बताएं कि इतना पैसा कहां से आएगा? क्या उनके पास अब कोई नोट छापने की मशीन आ गई है? उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस पंजाब में सरकार नहीं सर्कस चला रही है।
मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी हवा में वादे नहीं करती है। जो कहती है, वह करती है। दिल्ली के लोगों से केजरीवाल ने जो भी वादे किए, सब के सब पूरे किए। पंजाब में भी सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के लोगों को दी गई सभी गारंटी पूरी की जाएगी और पंजाब को फिर से खुशहाल, संपन्न और समृद्ध बनाया जाएगा।
कोटकपुरा की रैली में उनके साथ आप विधायक कुलतार सिंह संधवां, सुखजीत सिंह ढिल्लों, वेद प्रकाश, सुरजीत सिंह भट्टी, जगजीत सिंह, प्रदीप कौर ढिल्लों,गुरमीत सिंह आरेवाले, प्रो.साधु सिंह, फरीदकोट से आप उम्मीदवार गुरदित सिंह सेखों, संदीप कमेआना, गुरमीत धूरकोट, सुखवंत सिंह पक्का, गुरदीप शर्मा, मिंटू गिल, संजीव कालरा मौजूद थे। वहीं जैतों की जनसभा में उनके साथ सुखजीत ढिलवां, परमजीत रामेआना, आप उम्मीदवार अमोलक सिंह, लक्ष्मण सिंह,गुरभेज बराड़ और जसमेल बराड़ उपस्थित थे।

English






