23 को मनाया जाएगा ‘हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस’

haryana Govt

चंडीगढ़, 22 सितंबर-

हरियाणा सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 सितंबर 2020 को ‘हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस’ मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के सभी मंडलायुक्तों व उपायुक्तों को इस कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायतें दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन प्रत्येक जिला में जनसभाएं, समारोह, गोष्ठियां आदि आयोजित कर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों तथा युद्ध में वीरता पुरस्कार पाने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने तथा स्वतंत्रता सेनानियों व कारगिल योद्घाओं को भी आदरपूर्वक आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।