मुख्यमंत्री ने दी सेना दिवस पर शुभकामनाएं

चण्डीगढ़ 15 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सेना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं ।
सेना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारतीय सेना अपना 75वां स्थापना दिवस मना रही है। हमारे शूरवीर सैनिक जिस वीरता और कर्तव्यपरायणता से  देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं उस पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में विकट परिस्थितियों में भारतीय सेना ने जो अमूल्य योगदान किया है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि देश की सशस्त्र सेनाओं में हर 10वां सैनिक हरियाणा से है।  राज्य सरकार सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कटिबद्घ है, इसी कड़ी में अलग से सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग  का गठन किया गया है।

और पढ़ें:-
भारत सरकार के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्रू), दिल्ली ने जनवरी 2022 सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए