निकम्मी सरकारों के कारण पंजाब की प्रतिभा और पैसा दोनों जा रहा विदेश – भगवंत मान

BHAGWANT MANN
ਮੋਦੀ ਸਰਕਾਰ ਲਗਾਤਾਰ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਹੱਕ ਖੋਹ ਕੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਉਕਸਾਅ ਅਤੇ ਭੜਕਾਅ ਰਹੀ ਹੈ : ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ
बेरोजगार नौजवानों को सिर्फ रोजगार ही नहीं रोजगारदाता बनाना हमारा उद्देश्य
रोजगार और उच्च शिक्षा के अभाव में मजबूर होकर पंजाब के नौजवानों ने विदेशों का रूख किया, तरक्की के लिए पलायन रोकना सबसे जरूरी
घर-घर नौकरी का वादा कर कांग्रेस ने सिर्फ अपने नेताओं के बच्चे और परिवारों को दी नौकरी
कहा, हमारे शहीदों ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए अपनी जान कुर्बान की, आज शहीदों के वारिस उन्हीं अंग्रेजों के पास जा रहे हैं
नौजवानों को पंजाब में ही रोजगार और स्टार्टअप के उचित अवसर उपलब्ध कराएगी आप सरकार

चंडीगढ़, 16 जनवरी 2022

आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब प्रधान भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के विकास में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि पहले कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से डिग्री मिलने के बाद नौजवान सीधे नौकरी या अपना कोई नया व्यवसाय करते थे। आज नौजवान रोजगार रोजगार के अभाव में उच्च शिक्षा की डिग्री लेकर घर बैठ रहें हैं और डिप्रेशन व नशे का शिकार हो रहे हैं। निकम्मी सरकारों की वजह से आज पंजाब का पैसा और प्रतिभा दोनों विदेश जा रहा है। पंजाब की तरक्की के लिए नौजवानों की प्रतिभा और उर्जा का पलायन रोकना सबसे ज्यादा जरूरी है।

कांग्रेस की आलोचना करते हुए मान ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने घर-घर रोजगार देने का वादा कर युवाओं के वोट लिए लेकिन सरकार बनने के बाद डिग्रीधारी बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देने के बजाए अपने विधायकों, मंत्रियों और नेताओं के बच्चे और परिवारों को नौकरी दी। कांग्रेस सरकार ने अपने किसी विधायक के बच्चे को डीएसपी लगा दिया तो किसी को तहसीलदार बना दिया। रोजगार के अभाव में पंजाब के नौजवानों ने मजबूर होकर विदेशों का रूख किया और अपनी मातृभूमि को छोड़कर विदेशों में रहने को मजबूर हुए।

मान ने कहा कि पंजाब के आदर्श शहीद भगत सिंह, राजगुरू सुखदेव और करतार सिंह सराभा जैसे वीरों ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए लम्बा संघर्ष किया और अपनी जान कुर्बान की। आज उनके वारिस अपने मां के जेवर और बाप का जायदाद बेचकर उसी अंग्रेजों के पास नौकरी करने जा रहे हैं। पिछली सरकारों ने हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ कर दिया।

मान ने कहा कि जालंधर में बस स्टैंड में खड़ी बसों पर भरे आइल्स कोचिंग और विदेश भेजने वाले एजेंटों के बैनर देखकर लगेगा कि यह बस अमृतसर-चंडीगढ़ नहीं, कनाडा और नयूजीलैंड जा रही है। पलायन के कारण कनाडा अब पंजाब बन गया है। आज कनाडा में पंजाब से ज्यादा पंजाबी सांसद बन रहे हैं। लेकिन ये सब मजबूरी में वहां गए हैं। किसी को भी अपनी मातृभूमि से दूर जाने का शौक नहीं होता है। बेरोजगारी और सुरक्षा के अभाव में लाखों पंजाबियों ने मजबूर होकर पंजाब छोड़ा।

मान ने वादा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के प्रतिभा और पैसा को बाहर जाने से रोकेगी। हम पंजाब में रोजगार और व्यवसाय के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराएंगे। योग्यता के हिसाब से रोजगार और वेतन प्रतिभावान नौजवानों को स्टार्टअप का मौका देंगे और सहयोग करेंगे, ताकि वे अपने साथ और लोगों को भी रोजगार दे सकें। हमारा उद्देश्य पंजाब के नौजवानों को जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बनाना है।