कौन सा काम करवाने के लिए यह 10 करोड़ रूपए लिए गए हैं?
ईडी छापे में बरामद हुए करोड़ों रुपए मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदारों के नहीं, चन्नी के हैं – अनमोल गगन मान
भ्रष्ट नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री कमीशन के पैसे और बेनामी संपत्ति अपने रिश्तेदारों के जरिए ही लेते हैं – अनमोल गगन मान
खुद को गरीब और दलित बोलकर मुख्यमंत्री चन्नी अपने गलत करतूतों से बच नहीं सकते – अनमोल गगन मान
चंडीगढ़, 21 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के यूथ विंग के सह-प्रधान अनमोल गगन मान ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर आरोप लगाया कि ईडी के छापे में उनके रिश्तेदारों के घर से पकड़े गए करोड़ों रुपए उनके रिश्तेदारों के नहीं, बल्कि खुद चन्नी के हैं। उन्होंने कहा कि खुद को गरीब और दलित बोलकर मुख्यमंत्री चन्नी अपने गलत करतूतों से भाग नहीं सकते। छापे में मिले करोड़ों की बेनामी संपत्ति और बेहिसाब करोड़ों रुपयों का हिसाब उन्हें पंजाब की जनता को देना पड़ेगा।
और पढ़ें :-चन्नी, सिद्धू और कांग्रेसियों को जनता की अदालत में बताना पड़ेगा, क्यों रद्द नहीं किए घातक बिजली खरीद समझौते – भगवंत मान
शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आप प्रवक्ता नील गर्ग और मलविंदर सिंह कंग के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि चमकौर साहिब और अन्य जगहों पर हो रहे नाजायज माइनिंग में मुख्यमंत्री चन्नी और उनके रिश्तेदारों का हाथ है। माइनिंग माफिया का पैसा उनके और उनके रिश्तेदारों तक पहुंचता है। हर समझदार पंजाबी यह जानता है कि नेताओं मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को जब रिश्वत और कमीशन का पैसा लेना होता है तो वे अपने रिश्तेदारों और करीबियों के माध्यम से ही लेते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब ईडी के छापे में मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे और रिश्तेदारों के घर से करोड़ों रुपए मिले तो वे खुद को गरीब और दलित बोलकर पंजाब के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं मुख्यमंत्री चन्नी को यह बात कहना चाहती हूं कि जब कोई चोरी करता है या कोई गलत काम या भ्रष्टाचार करता है तो उस काम से जाति विशेष का कोई लेना देना नहीं होता है। आज पूरा पंजाब पूछ रहा है कि मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों के पास इतने बेहिसाब पैसे कहां से आए? पंजाब के इतिहास में किसी भी छापे में इतनी बड़ी रकम आज तक नहीं पकड़ी गई।
मान ने कहा कि अभी तो उनके सिर्फ एक ही रिश्तेदार के घर पर रेड हुई है अगर सब की डिटेल निकली जाए, तो पता नहीं और कितने करोड़ पैसे निकलेंगे! खुद को गरीब और आम आदमी बताने वाले मुख्यमंत्री के भतीजे के पास 12 लाख रुपए की रोलेक्स घड़ी थी। अब चन्नी बोल रहे हैं कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों पर ध्यान नहीं दिया। तो सवाल उठता है कि जब वे अपने घर के चोरों को नहीं पकड़ पा रहे हैं तो पूरे पंजाब के चोरों को कैसे पकड़ेंगे? उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस-अकाली की लूट और भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं। इन पार्टियों ने पंजाब के खजाने को लूटा और उस पैसे से अपने घर भरे। आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब से भ्रष्टाचार और माफिया को पूरी तरह खत्म करेगी और उस पैसे से लोगों को सुख-सुविधाएं मुहैया कराएगी।

English






