क्या नवजोत सिद्धू अब माफिया के साथ खड़े होंगे? –  ‘आप’

सिद्धू कभी भी जनता के साथ नहीं खड़े हुए,  हमेशा सत्ता के साथ रहे : हरपाल चीमा
हरपाल चीमा ने नवजोत सिद्धू को माफिया में शामिल कांग्रेस नेताओं के नाम सार्वजनिक करने की दी चुनौती

चंडीगढ़, 7 फरवरी 2022

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से सवाल करते हुए कहा कि क्या सिद्धू अब माफिया के साथ खड़े होंगे और  उनके लिए प्रचार करेंगे? क्या वह पंजाब के लोगों से माफिया को वोट देने के लिए कहेंगे? सिद्धू इसपर अपना रुख स्पष्ट करें। चीमा ने कहा कि पजाब का हर व्यक्ति जानता है कि सिद्धू किसी के दोस्त नहीं हैं। वे हमेशा से सत्ता के पक्षधर रहे हैं और हर दल की सत्ता में किसी न किसी रुप में शामिल रहे। सिद्धू कभी भी पंजाब के लोगों के साथ नहीं खड़े हुए।

और पढ़े :- 20 फरवरी तक जिम्मेदारी आपकी, उसके बाद पंजाब की सारी जिम्मेदारी हमारी – भगवंत मान

सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में हरपाल चीमा ने कहा, “2004 से 2016 तक नवजोत सिद्धू भारतीय जनता पार्टी के नेता थे और पंजाब में उस समय शिअद-भाजपा गठबंधन की सरकार थी। उसके बाद 2017 से वह कांग्रेस के विधायक हैं और कैप्टन करकार में मंत्री बने। आज पंजाब की जनता के मन में नवजोत सिद्धू से बस एक ही सवाल है कि 15 साल सत्ता में रहते हुए उन्होंने पंजाब, पंजाब की जनता और अपने निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर के लोगों के लिए क्या किया।

चीमा ने कहा कि पंजाब के लोग नवजोत सिंह सिद्धू के गैर जिम्मेवार स्वभाव से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम सभी जानते हैं कि वह सिर्फ बातें ही करते है। अपनी कही बातों पर कोई अमल नहीं करते। पिछले 15 साल से सत्ताधारी सरकार का हिस्सा होने के बावजूद भी उन्होंने सिर्फ बातें ही की हैं। चीमा ने सिद्धू को चुनौती देते हुए कहा कि समय-समय पर उन्होंने माफिया विरोधी, भ्रष्टाचार विरोधी और पंजाब समर्थक होने का दावा किया है। अगर वह सच में पंजाब में माफिया और भ्रष्टाचार विरोधी हैं तो माफिया को संरक्षण देने वाले और चलाने वाले कांग्रेसी मंत्रियों के नाम सार्वजनिक करें।

उन्होंने कहा कि लोग नवजोत सिंह सिद्धू पर इसलिए भरोसा नहीं करते हैं क्योंकि एक दिन वह कहते हैं कि पंजाब के लोगों के लिए लड़ेंगे और माफिया को पंजाब पर शासन नहीं करने देंगे। अगले दिन वह भ्रष्टाचार-माफिया के आरोपों से घिरे कांग्रेसियों के साथ मंच साझा कर रहे होते हैं और उसी माफिया के लिए प्रशंसा के गीत गा रहे होते हैं। चीमा ने दावा किया कि पंजाब के लोग नवजोत सिद्धू के सभी नाटकों को देख चुके हैं। लोग अब सिद्धू और कांग्रेस के लिए अपना कीमती वोट बर्बाद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में भ्रष्टाचार और माफिया मुक्त सरकार बनाएगी और लोगों को परेशानियों से मुक्ति दिलाएगी। इस बार पंजाब की जनता भारी बहुमत से ‘आप’ की सरकार बनाएगी।