सभी समस्याओँ की जड़ माफिया और भ्रष्टाचार – भगवंत मान

BHAGWANT MANN
ਜੀਐਸਟੀ ਦਰਾਂ ਵਧਾਉਣ ਦੀ ਥਾਂ ਪੈਟਰੋਲ- ਡੀਜ਼ਲ ਨੂੰ ਜੀਐਸਟੀ ਦੇ ਦਾਇਰੇ  'ਚ ਲਿਆਵੇ ਮੋਦੀ ਸਰਕਾਰ: ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ
पंजाब की जनता इस बार माफिया नेताओं को चुनकर धोखा नहीं खाएगी – भगवंत मान

बाबा बकाला(अमृतसर), 10 फरवरी 2022

आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार और माफिया पंजाब की सभी समस्याओँ की जड़ है। पारंपरिक पार्टियों के नेताओं ने मिलकर पंजाब में लूटा और जनता के पैसे से अपना खजाना भरा। आम आदमी दिन-प्रतिदिन गरीब होते जा रहा है, लेकिन इन नेताओं की संपत्ति दिन-दोगुना रात चौगुना के हिसाब से बढ़ती जा रही है। पंजाब को बचाने के लिए हमें सबसे पहले भ्रष्ट और माफिया नेताओं को सत्ता से बाहर करना होगा।

और पढ़े :-आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत राज्य से 404.01 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब

गुरुवार को भगवंत मान ने बाबा बकाला विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर प्रचार किया और लोगों से आप उम्मीदवार दलवीर सिंह टौंग को वोट देने की अपील की। लोगों में मान के प्रति भारी उत्साह था। जगह-जगह फूल बरसाकर और माला पहनाकर लोगों ने मान का स्वागत किया और जीत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मान के साथ आप उम्मीदवार टौंग के अलावा पार्टी के कई राज्यस्तरीय व स्थानीय नेता मौजूद थे।

लोगों को संबोधित करते हुए मान ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मान ने कहा कि चन्नी गरीब और आम आदमी का चाहे जितना ड्रामा कर लें, पंजाब के लोग इस बार भ्रष्ट और माफिया नेताओं को नहीं चुनने वाले है। पंजाब को माफिया सरकार की नहीं, एक ईमानदार सरकार की जरूरत है। इसलिए पंजाब की जनता अच्छे और ईमानदार लोगों को ही चुनेगी।

मान ने कहा कि नेताओं और नशा माफिया के सांठगांठ के कारण पूरे पंजाब में हर जगह धरल्ले से चिट्टा मिलता है। नशा का कारोबार करने वाले के अंदर पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है, क्योंकि उन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। नशा माफिया और सत्ताधारी नेताओं ने मिलकर पंजाब नौजवानों को बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। उन्हें नशे के दलदल में फंसाकर उनका जीवन तबाह कर दिया है। हम इस सांठगांठ को तोड़ेंगे और पंजाब से नशा माफिया को खत्म करेंगे। हम पंजाब के नौजवानों को बचाएंगे और उन्हें नशे के दलदल से निकालकर अच्छी शिक्षा और रोजगार देंगे।

मान ने कहा कि सरकारी लूट और भ्रष्टाचार से पंजाब की जनता अब तंग आ चुकी है। सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। पैसा देने पर भी समय पर काम नहीं होता। आम आदमी पार्टी की सरकार सरकारी दफ्तरों की व्यवस्था बदलेगी और उसे रिश्वत का कैश कलेक्शन सेंटर के बजाए आमलोगों को सुविधाएं देने वाली जगह बनाएगी। हम पंजाब से माफिया और भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म करेंगे और लोगों की समस्याएं दूर करेंगे।