20 फरवरी को पंजाब और अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए वोट करना है – अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने लुधियाना में किया चुनाव प्रचार, लोगों से की ‘आप’ उम्मीदवारों को जिताकर भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाने की अपील
लुधियाना/चंडीगढ़, 15 फरवरी 2022
आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए लुधियाना पहुंचे। यहां उन्होंने लुधियाना सेन्ट्रल विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार पप्पी पराशर, लुधियाना उत्तरी से उम्मीदवार मदन लाल बग्गा, लुधियाना पूर्वी से उम्मीदवार दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल और लुधियाना दक्षिणी से आप उम्मीदवार रजिंदर पाल कौर शीना के लिए क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा की और लोगों से आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को जीताकर भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
और पढ़ें :-‘आप’ सरकार पंजाब के हर व्यक्ति और व्यापारी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी – अरविंद केजरीवाल
लुधियाना के लोगों से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस बार हम सबको पंजाब बदलने के लिए आम आदमी पार्टी को जिताना है और झाड़ू का बटन दबाना है। केजरीवाल ने कहा कि 20 फरवरी को पंजाब और पंजाब के लोगों का भविष्य तय होगा, इसलिए इस बार खूब सोच-समझकर वोट करना है। इस बार अपने, अपने बच्चों और पंजाब के अच्छे भविष्य के लिए वोट करना है। 20 फरवरी की सुबह झाड़ू का बटन याद कर लेना है। इस बार कोई गलती नहीं करनी है। 20 फरवरी तक आप हमारा साथ दीजिए, उसके बाद आपके हर सुख-दुख में हम साथ देंगे। केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि अपने सभी रिश्तेदारों और करीबियों से फोन कर बोलें कि इस बार पंजाब को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देना है।
केजरीवाल ने कहा कि सभी मीडिया सर्वे में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। लेकिन वे 60-65 सीटें ही दिखा रहे हैं। मुझे पंजाब के लोगों पर पूरा भरोसा है कि वे आम आदमी पार्टी को 80 से ज्यादा सीटें जीताएंगे और राज्य में स्थिर व ईमानदार सरकार बनाएंगे।
चुनाव से ठीक पहले वोट खरीदने के लिए बंटने वाले शराब और पैसे से लोगों को सचेत रहने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब एक-दो दिनों में भ्रष्ट पार्टियां वोट खरीदने के लिए आपको शराब और पैसों का लालच देगी, लेकिन इस बार फिसलना नहीं है। थोड़े पैसे और शराब के चक्कर में अपना भविष्य दांव पर नहीं लगाना है। 20 तारीख को वोट करने से पहले एक बार अपने बच्चों का चेहरा देखें और उनके भविष्य के बारे सोचें। इस बार बिना बहकावे और लालच में पड़े झाड़ू को वोट देखना है।
केजरीवाल ने कहा कि एक लडक़े ने मुझे कहा कि अगर दूसरी पार्टियों के लोग मुझे पैसे और शराब देते हैं तो मैं चूपचाप ले लूंगा, लेकिन वोट झाड़ू को दूंगा। मैंने उससे कहा कि अब आपको किसी भी भ्रष्ट पार्टी और नेताओँ से पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम आपको अच्छी शिक्षा देंगे, आपके अच्छे ईलाज की मुफ्त व्यवस्था करेंगे। महिलाओं को ₹1000 और मुफ्त बिजली देंगे। इन सब चीजों से एक परिवार को सात लाख रु का फायदा पहुंचेगा। फिर आपको वोट के लिए 2000 रु लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

English






