अमृतसर के वर्तमान मेयर करमजीत सिंह रिंटु ‘आप’ में शामिल

Karamjit Singh Rintu
Incumbent Mayor of Amritsar Karamjit Singh Rintu joins AAP
‘आप’ सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने पार्टी में कराया शामिल, किया स्वागत
आम आदमी पार्टी अमृतसर की सभी सीटें जीतेगी – अरविंद केजरीवाल

अमृतसरचंडीगढ़, 16 जनवरी 2022

अमृतसर में आम आदमी पार्टी को एक बड़ी मजबूती मिली है। बुधवार को अमृतसर के वर्तमान मेयर करमजीत सिंह रिंटु ‘आप’ में शामिल हो गए। ‘आप’ सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान की मौजूदगी में रिंटु आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

और पढ़ें :-गुरु की नगरी अमृतसर को बनाएंगे ‘वल्र्ड आइकन सिटी’ – अरविंद केजरीवाल

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने करमजीत सिंह रिंटु का धन्यवाद किया और कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से पंजाब और खासकर अमृतसर में आम आदमी पार्टी बहुत मजबूत हुई है। हमें पूरा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी अमृतसर के सभी सीटों पर जीतेगी और भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।