राघव चड्ढा ने फिरोजपुर देहाती में आप उम्मीदवार के लिए किया प्रचार
फिरोजपुर/चंडीगढ़, 17 फरवरी 2022
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने हलका फिरोजपुर देहाती में पार्टी के उम्मीदवार रजनीश दहिया के पक्ष में प्रचार किया। चड्ढा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताकर पंजाब में आप की ईमानदार और स्थाई सरकार बनाने की अपील की।
और पढ़ें :-पंजाब में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 449.55 करोड़ कीमत की संपत्ति ज़ब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
राघव चड्ढा विधानसभा हलका फिरोजपुर देहाती के अलग-अलग इलाकों में आप उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि हमें इस बार झाड़ू चलाकर पंजाब की राजनीतिक गंदगी को करना साफ है। आज पंजाब के लोगों के पास दो विकल्प हैं। एक तरफ रेत माफिया,केबल माफिया,चिट्टा माफिया,ट्रांसपोर्ट माफिया है और दूसरी तरफ कट्टर ईमानदार भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की जोड़ी है। चड्ढा ने कहा कि पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए इस बार झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनानी है। बादलों और कांग्रेस के नेताओं की जमानत जब्त करानी है।
फिरोजपुर के लोगों को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा कि “आपका जोश और प्यार देखकर मैं दावे से कह सकता हूं कि फिरोजपुर देहाती से आम आदमी पार्टी भारी मतों से जीतेगी और पंजाब में आप की सरकार बनेगी। उन्होंने पंजाब में अच्छे अस्पताल और स्कूल बनाने के लिए, नौजवानों के उज्जवल भविष्य के लिए,पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए 20 फरवरी को ‘झाड़ू’ का बटन दबाकर आप उम्मीदवार को जिताकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।

English






