अकाली दल तथा बसपा ने जंग को शिखर पर पहुंचाकर जीत के झंडे गाढ़ दिए हैं।

PARKASH SINGH BADAL
"Great finish by SAD BSP . We are home - and dry
चंडीगढ़, 18 फरवरी 2022

अकाली दल तथा बसपा ने जंग को शिखर पर पहुंचाकर जीत के झंडे गाढ़ दिए हैं। हमारा गठबंधन सिर्फ जीत ही नही  रहा, बल्कि कईयों के मुंह में उंगली आ जाएगी कि यह क्या हुआ… इन चुनावों का परिणाम ‘ दरबारी बुद्धिजीवियों’ को हैरान करने वाला होगा।

और पढ़ें :-भ्रष्ट पार्टियां आज से शराब-पैसा बांटेगी, उनसे सावधान रहें – भगवंत मान

हम जानते हैं कि कांग्रेस की मुहिम शुरू से ही तबाह थी तथा आम आदमी पार्टी के दावे सोशल मीडिया का बुलबुला तथा 2017 की तरह दोहराया जा रहा था तथा झूठी दिलेरी थी। आम आदमी पार्टी को  सुप्रीम कोर्ट में पंजाब विरोधी तथा किसान विरोधी स्टैंड ले बैठा । हम बुनियादी हकीकत के साथ जुड़े रहे … हमने बुनियादी स्तर पर मेहनत की तथा डटे रहे। हम सही समय पर शिखर पर हैं। हमारी इकलौती पार्टी है जो चुनाव प्रचार की समाप्ति तथा खुशी को बयान कर रही है। हम शानदार जीत हासिल करेंगें।