प्लाई बोर्ड उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यमुनानगर में वन अनुसंधान संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया

Shri Kanwarpal, Minister of Education
Shri Kanwarpal, Minister of Education
चंडीगढ़ ,7 मार्च -हरियाणा के वन मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा है कि प्लाई बोर्ड उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यमुनानगर में वन अनुसंधान संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है ।
श्री कंवरपाल ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वन अनुसंधान संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है। यमुनानगर में वन अनुसंधान स्थापित करने के लिए सरकार उपयुक्त भूमि की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि कम से कम 50 एकड़ इकट्ठे जमीन उपलब्ध होने पर सरकार द्वारा प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।