केबीसी प्रतिभागी अरुणोदय ने राज्यपाल से भेंट की

KBC participant Arunodya calls on Governor
KBC participant Arunodya calls on Governor

शिमला 13 मार्च 2022

हिमाचली टेलेंट मास्टर अरुणोदय शर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की। टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति-13 के विद्यार्थी विशेष में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अरूणोदय के साथ इस अवसर पर अरुणोदय के पिता जगदीश शर्मा और मां ममता पाल शर्मा भी उपस्थित थीं।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए

राज्यपाल ने अरुणोदय को सम्मानित किया और केबीसी-13 के अनुभवों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि अरुणोदय हिमाचल का गौरव है तथा हमें उनकी सादगी और प्रतिभा पर गर्व है।
राज्यपाल ने अरुणोदय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी हाजिर जवाबी असाधारण है।