चंडीगढ़ 01 अप्रैल 2022
माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ का देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में सीधा प्रसारण किया गया। मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर 36-ए, चंडीगढ़ ने 1 अप्रैल, 2022 को कॉलेज के छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। कॉलेज के विभिन्न स्थानों पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई ताकि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी चर्चा में शामिल हो सकें । कॉलेज के लगभग 4500 विद्यार्थियों और कॉलेज के 300 कर्मचारियों के साथ-साथ संस्था की प्रमुख डॉ निशा भार्गव ने सत्र की लाइव स्ट्रीमिंग को उत्सुकता से देखा और सत्र को बेहद ज्ञानवर्धक पाया ।
माननीय प्रधान मंत्री ने परीक्षा को तनाव मुक्त करने के लिए मूल मंत्र बताते हुए कहा कि परीक्षा डरने के लिए नहीं है, बल्कि जश्न मनाने का अवसर है। विद्यार्थियों को वैदिक शिक्षा से आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में आए परिवर्तन को स्वीकार करने और आज के विस्तृत साधनों का प्रयोग करके अपने व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ऑनलाइन शिक्षा को अवसर के रूप स्वीकार करें और ऑफलाइन में उसे जीवन में अपनाने पर बल दें । एकाग्रता वह मूल मंत्र है जिससे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर पूछे गए समस्त प्रश्नों व शंकाओं का निराकरण करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत खेलों को शिक्षा का हिस्सा बनाया गया है ताकि बच्चे ‘खेले और खिलें’ । उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न कौशलों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थियों को जीवन में कैरियर के रूप में अच्छे अवसर चुनने में मदद मिल सके । माननीय महोदय ने अध्यापकों से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का बारीकी से अध्ययन करें और विद्यार्थियों को नए नए अवसर से अवगत कराने के लिए उनका मार्गदर्शन करें । माता-पिता और अध्यापकों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की अपेक्षा, आकांक्षा और क्षमताओं को समझें और उन पर अपने सपनों का बोझ ना डालकर उन्हें विकसित होने के अवसर प्रदान करें।
प्रधानाचार्या निशा भार्गव ने प्रतिभागियों से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों को आत्मसात करने का आग्रह किया और विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए कॉलेज के निरंतर प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की । यह कार्यक्रम सभी के लिए सकारात्मक मानसिकता के साथ एक नए शैक्षणिक सत्र की प्रतीक्षा के साथ समाप्त हुआ।

English






