राज्यपाल ने किया बज्म-ए-मुशायरा का शुभारम्भ

Governor inaugurates 'Bazm-e-Mushaira'
Governor inaugurates 'Bazm-e-Mushaira'

शिमला,12 अप्रैल 2022

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में दैनिक जागरण समाचार पत्र तथा हिमाचल प्रदेश भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान से आयोजित बज्म-ए-मुशायरा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर मुशायरे का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने मुशायरे का आनंद लिया।
दैनिक जागरण, उत्तर भारत के मुख्य महाप्रबंधक मोहेन्द्र कुमार ने राज्यपाल का शॉल और हिमाचली टोपी भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर समाचार पत्र के राज्य संपादक नवनीत शर्मा ने प्रसिद्ध शायरों का परिचय करवाया।
नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल और सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति राकेश कंवर इस अवसर पर उपस्थित थे।