पंडित दीनदयाल ने भारतीय संस्कृति और मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए आजीवन संघर्ष किया : कमलेश ढांड़ा

Pandit Deendayal laid foundation for radical change in the nature of Indian politics. Pandit Deendayal

चण्डीगढ़, 25 सितंबर- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांड़ा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार और जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं और उनके बताए सिद्धांतों व आदर्शों पर चलते हुए हम सभी जनसेवा में लगे हैं।

        उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के पुरोधा बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय के सिद्धांत पर अपना संपूर्ण जीवन किसान, कमेरे, गांव, गरीब, दलित, पीडि़त, शोषित व वंचितों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया। उनके द्वारा प्रदान की गई एकात्म मानववाद व अंत्योदय की प्रगतिशील सोच संगठनात्मक कार्यों की नींव है और प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणादायी हैं।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने बताया कि पंडित दीनदयाल ने भारतीय संस्कृति और मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने देश को एक प्रगतिशील विचारधारा देने का काम भी किया है।  उन्होंने भारतीय राजनीति के स्वरूप में आमूलचूल परिवर्तन की नींव रखी। दीनदयाल उपाध्याय राजनेता मात्र नहीं थे, वह उच्च कोटि के चिंतक, विचारक और लेखक भी थे। इस रूप में उन्होंने श्रेष्ठ, शक्तिशाली और संतुलित रूप में विकसित राष्ट्र की कल्पना की थी।