एमसीएम ने सॉफ्ट स्किल्स कोर्स आयोजित किया

मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ के प्लेसमेंट सेल ने छात्राओं के रोजगार कौशल को बढ़ाने के लिए सॉफ्ट स्किल्स पर दस दिवसीय कोर्स का आयोजन किया। यह कोर्स महिंद्रा प्राइड क्लासरूम, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया गया था। सुश्री मोनिका लिम्बु, पंजाब राज्य में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम की सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर इस कोर्स के लिए प्रमुख वक्ता थीं। इस कोर्स में स्नातक कक्षाओं की विभिन्न धाराओं के लगभग 114 छात्रों ने भाग लिया। सत्र में शामिल विषयों में संचार के सात सी, ताकत और कमजोरियों की पहचान, स्वयं की खोज के लिए ‘आई एम यूनीक’ गतिविधि, रेज्यूमे राइटिंग, डिजिटल पहचान, समूह चर्चा, स्टिक मैन गतिविधि, डेमो साक्षात्कार सत्र, समस्या समाधान, टीम वर्क और सहयोग जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं। प्रतिभागियों ने महसूस किया कि यह कोर्स उन्हें साक्षात्कारों, समूह चर्चाओं और विभिन्न समूह गतिविधियों में स्वयं को प्रस्तुत करने के लिए मददगार साबित हुआ।
प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने छात्राओं के सॉफ्ट स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की, जो छात्राओं के पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में सफलता को सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि सेल ऐसे सार्थक प्रयासों के माध्यम से छात्राओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।