पुलिस विभाग में नए भर्ती प्रशिक्षुओं के लिए 4 जुलाई से आरम्भ होगा प्रशिक्षण

Training of fresh recruits of Police department to start from 4th July, 2022
Training of fresh recruits of Police department to start from 4th July, 2022
शिमला  28 अप्रैल 2022 

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी। इसके उपरांत चिकित्सीय जांच तथा सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

और पढ़ें :-हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

उन्होंने कहा कि नए भर्ती जवानों के लिए प्रशिक्षण शुरू करने की संभावित तिथि 4 जुलाई, 2022 है और बड़ी संख्या में नई भर्तियों के कारण भर्ती प्रशिक्षण कोर्स एक साथ तीन केन्द्रों में संचालित किए जाएंगे। जिला कांगड़ा के पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह में सामान्य पुरूष और महिला प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
भूतपूर्व सैनिक के अन्तर्गत भर्ती प्रशिक्षुओं को जिला ऊना की प्रथम भारतीय आरक्षित वाहिनी बनगढ़ तथा चालक कैडर के अन्तर्गत भर्ती प्रशिक्षुओं को जिला हमीरपुर की चतुर्थ भारतीय आरक्षित वाहिनी जंगलबैरी मंे प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह सभी प्रशिक्षण केन्द्र अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं और नए भर्ती प्रशिक्षुओं को यहां आधुनिक ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।