कुलतार सिंह संधवां की तरफ से माँ दिवस की बधाईयाँ

KULTAR SINGH SANDHWAN
KULTAR SINGH SANDHWAN
चण्डीगढ़, 8 मई 2022
पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने माँ दिवस की बधाईयाँ देते हुए कामना की है कि दुनिया की सब माताएं सदा खुश और खुशहाल रहें। इसके साथ ही उन्होंने धरती माँ और मातृभाषा प्रति बनती जि़म्मेदारी भी निभाने का न्योता दिया है।

और पढ़ें :-बीबा जय इंदर कौर ने घेर सोढियां बाजार में घटनास्थल का किया दौरा, जहां एक दुकान में लगी आग

माँ दिवस मौके यहाँ से जारी अपने संदेश में कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि जहाँ हमें जन्म देने वाली जननी माँ को हमेशा खुश रखने का फज़ऱ् निभाना चाहिए वहीं हमारे लिए अन्न पैदा करने वाली धरती माँ की सेहत को सलामत रखने के लिए अनावश्यक खादों एवं कीटनाशकों से गुरेज़ करना चाहिए और अपनी अपनी मातृभाषा को बनता सत्कार देने के लिए हमें प्रत्येक को वचनबद्ध होना चाहिए क्यों कि एक विद्यार्थी जितना जल्दी, सुविधा या सहजता से अपनी मातृ भाषा में ज्ञान हासिल कर सकता है, वह दूसरी भाषाओं में नहीं कर सकता।