एमसीएम ने 45-दिवसीय रोचक फिटनेस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

चंडीगढ़  13 मई 2022 :-  

सकारात्मक व्यवहारिक परिवर्तन लाने और शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली की ओर बढ़ने के उद्देश्य से, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ के शारीरिक शिक्षा विभाग ने ‘फन विद फिटनेस: क्लींजिंग बॉडी, माइंड एंड सोल’ नामक 45-दिवसीय फिटनेस कार्यक्रम शुरू किया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एवं स्वच्छता कार्य योजना 2022-23 और फिट इंडिया मूवमेंट के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. डब्ल्यू. जी. प्रसन्ना कुमार और कार्यक्रम समन्वयक श्री समर्थ शर्मा, ने स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए इस अनूठी और प्रासंगिक पहल की सराहना की। यह कार्यक्रम छात्राओं और स्टाफ सदस्यों दोनों के लिए है, कार्यक्रम में शारीरिक टोनिंग, लचीलेपन के व्यायाम, मजबूत बनाने वाले व्यायाम और रॉक क्लाइम्बिंग सहित पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियाँ शामिल हैं।
प्रधानाचार्या डॉ. निशा भार्गव ने भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के विजन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शारीरिक शिक्षा विभाग की पहल की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के लिए फिटनेस की प्रासंगिकता को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है, उन्होंने यह भी बताया  कि कॉलेज द्वारा संयोजित यह कार्यक्रम मजेदार तरीके से फिटनेस को बढ़ावा देना चाहता है।