सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर मगरमच्छ के आंसू बहाना बंद करे कांग्रेस व अकाली- ‘आप’

 

…सिद्धू मूसेवाला की मौत पर विपक्ष ने की गंदी राजनीति-मलविंदर सिंह कंग

…सुखबीर बादल, कैप्टन सहित कई विपक्षी नेताओं ने पहले मूसेवाला को गैंगस्टर कहा, अब सहानुभूति का ड्रामा कर रहें-मलविंदर सिंह कंग

… मान सरकार सभी दोषियों को देगी सख्त सजा, पंजाब से गैंगस्टरों का जड़ से करेगी खात्मा-मलविंदर सिंह कंग

… मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद ले रहे हैं इस मामले की रिपोर्ट, जल्द ही दोषियों और साजिशकर्ताओं पर होगी बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़, 2 जून

आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने सिद्धू मुसेवाला की मौत पर गंदी राजनीति की। कंग ने गायक की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला ने अपने गाने के माध्यम से देश-विदेश में पंजाबी कल्चर का मान बढ़ाया और बहुत कम उम्र में इतनी सफलता और शोहरत अर्जित की। ऐसी प्रसिद्ध शख्सियत की मृत्यु पर राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

वीरवार को पार्टी मुख्यालय में मलविंदर कंग मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मीडिया के सामने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा नेता तरुण चुघ की पुरानी वीडियो, जिसमें वे सिद्धू मूसेवाला को गैंगस्टर बोल रहे थे, दिखाई और कहा कि जो लोग पहले मुस्सेवाला को गैंगस्टर कहते थे, उनकी मौत पर हमदर्द बनने का ड्रामा कर रहे हैं।

कंग ने कहा पंजाब में जो आज गैंगस्टर का मुद्दा उठा रहा है, उन गैंगस्टरों को आम आदमी पार्टी ने नहीं बनाया बल्कि पिछली सरकारों में बैठे भ्रष्ट नेताओं ने अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए बनाया। आम आदमी पार्टी की मान सरकार उन गैंगस्टरों को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। क्राइम, क्रिमिनल और गैंगस्टर कल्चर को मान सरकार पंजाब से सफाया करेगी। पंजाब में अमन-शांति और भाईचारा कायम करने वाले माहौल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार प्रतिबद्ध है।

कंग ने कहा कि मान सरकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल सभी दोषियों और साजिशकर्ताओं को सख्त सजा देगी। एक भी दोषी बच नहीं पाएगा। पंजाब सरकार ने हत्या की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(एसआईटी) का गठन कर दिया है। एसआईटी, स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार मामले की सबूत जुटा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद भी इस मामले की रिपोर्ट ले रहे हैं। जल्द ही सबूतों के साथ सारे दोषियों और साजिश कर्ताओं के नाम सामने आएंगे।