7 साल की उम्र में उन्नति ने खेलना शुरू किया था बैडमिंटन, पिता ने दी कोचिंग अब 11 साल का भाई भी बैडमिंटन चैंपियन

मैच जीतने के बाद उन्नति ने कहा मुकाबला टफ था लेकिन आखिरकार जीत हमारी हुई

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बैडमिंटन मुकाबले में हरियाणा की उन्नति ने जीता गोल्ड

चंडीगढ़, 7 जून :-  खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने स्वर्ण पदक जीता है। 14 साल की उन्नति हुड्डा लगातार एक-एक करके चैंपियनशिप जीत रही है। रोहतक जिले की रहने वाली उन्नति ने महज 7 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। उन्हें इस खेल की कोचिंग कहीं और से नहीं बल्कि उनके पिता डॉ. उपकार हुड्डा से मिली। बाद में एकेडमी ज्वाइन की और कोच प्रवेश कुमार ने उन्हें तराशा।

उन्नति हुड्डा ही नहीं बल्कि उनके छोटे भाई भी उन्हीं के रास्ते पर चल रहे हैं। 11 वर्षीय जयवर्धन हुड्डा भी बैडमिंटन खेलते हैं और स्टेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं। जीत के बाद बातचीत करते हुए उन्नति हुड्डा ने बताया कि यह मुकाबला बेहद टफ था। गुजरात की तसनीम मीर जबरदस्त टक्कर दे रही थी। खेल के दौरान कभी वह आगे निकल रही थी तो कभी तसनीम आगे निकल रही थी। प्रैशर बहुत था, मैंने अपना बेस्ट दिया और आखिरकार जीत हुई।

उन्नति का कहना है कि उसका सपना भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने का है। वह ओलंपिक में देश के लिए मेडल लेकर आना चाहती है। उन्नति ने अपनी जीत का श्रेय पिता उपकार हुड्डा, मां कविता हुड्डा और कोच प्रवेश कुमार को दिया। उसका कहना है कि आगामी चैंपियनशिप के लिए वह और बेहतर तैयारी करेगी।

 

और पढ़ें :-
खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा की तरह बाकी राज्य भी खेल आधारभूत ढांचा करें तैयार – केंद्रीय खेल मंत्री