संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कसी कमर

-पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने विधायकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर की चर्चा

– पंजाब विधानसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में ‘आप’ की बड़ी जीत पक्की- जरनैल सिंह

– बैठक में ‘आप’ कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह, जीत का दिलाया भरोसा- जरनैल सिंह
चंडीगढ़, 8 जून
संगरूर लोकसभा उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने कमर कस ली है। बुधवार को आप पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह ने विधायकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

बता दें कि संगरूर सीट पर 23 जून को चुनाव होनी है। मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2014 और 2019 में संगरूर संसदीय सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की थी। इसके बाद विधानसभा चुनावों में धूरी निर्वाचन क्षेत्र से भगवंत मान ने शानदार जीत हासिल की थी। जीत के बाद भगवंत मान के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

जरनैल सिंह ने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और अकाली-भाजपा की करारी हार के बाद और आम आदमी पार्टी के 92 सीटें जीतने के बाद हमें और हमारे कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा है कि पार्टी संगरूर की लोकसभा सीट पर भी जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में आप सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब और पंजाबियों के कल्याण के लिए कई जन-हितैषी योजनाओं को लागू करने की अनूठी पहल की है और आगे भी करती रहेगी।

इस मौके पर संगरूर से पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह ने कहा कि वह सीएम भगवंत मान के मिशन को आगे बढ़ाएंगे और इस सीट को जीतकर संगरूर वासियों की आवाज़ को संसद में उठाएंगे।

गुरमेल की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए जरनैल ने कहा कि पार्टी को गुरमेल सिंह पर पूरा विश्वास है। वह जमीन से जुड़े नेता हैं और पिछले कई वर्षों से संगरूर वासियों के कल्याण के लिए लगन से काम कर रहे हैं।
गुरमेल ने गणित में स्नातकोत्तर के साथ एमबीए भी किया है। राजनीति में प्रवेश करने से पहले वह एक शिक्षक थे। वे 2018 तक विभिन्न स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते थे।
पंजाब प्रभारी ने बताया कि गुरमेल 2015 में भवानीगढ़ ब्लॉक के सर्किल प्रमुख बने थे। 2018 में वह घराचों गांव के सरपंच चुने गए। पार्टी ने उन्हें 2021 में संगरूर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया था।

आप नेता ने कार्यकर्ताओं को संगरूर से उम्मीदवार गुरमेल सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम करने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी संगरूर उपचुमाव में भी बड़ी जीत हासिल करेगी।

बैठक में संगरूर उपचुनाव के प्रत्याशी गुरमेल सिंह, विधायक लाभ सिंह उगोके, नरिंदर कौर भराज, अमन अरोड़ा, बरिंदर कुमार गोयल, हरचंद सिंह बरसात, मोहम्मद जमील उर रहमान और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

और पढ़ें :-
सिद्धू मूसेवाला कत्ल केसः विदेश में बैठे चोटी के गैंगस्टर गोल्डी बराड़, हरविन्दर रिन्दा के खि़लाफ़ अंतरराष्ट्रीय गिरफ़्तारी वारंट /रैड्ड कार्नर नोटिस /प्रत्यर्पण सम्बन्धी कार्यवाही के लिए पंजाब की तरफ से ठोस यत्न जारी