भरतपुर शहर में मास्टर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 98.54 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान

  जयपुर, 22 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भरतपुर शहर के जल निकासी तंत्र को सुदृढ करने के लिए मास्टर ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने हेतु  98.54 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दे दी है। इससे जिले में जल निकासी संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में शहर के जल निकासी तंत्र को सुदृढ करने के लिए इस संबंध मंंे घोषणा की थी। इस घोषणा के क्रम में अतिरिक्त व्यय होने पर मुख्यमंत्री द्वारा इस राशि का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।

 

और पढ़ें :- 11 क्रमोन्नत पुलिस थानों के क्षेत्राधिकार का अनुमोदन