राजीविका स्टॉल पर मिलेंगी बहिनों के लिए बहिनों द्वारा तैयार राखियां

– रक्षा बंधन के अवसर पर सचिवालय परिसर एवं योजना भवन के बाहर राखियों की बिक्री हेतु लगेगी स्टॉल
-3 से 5 अगस्त, प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक

जयपुर, 2 अगस्त। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के महिला स्वयं सहायता समूह की बहिनों द्वारा जयपुर में सचिवालय परिसर एवं योजना भवन के बाहर, तिलक मार्ग तिराहे पर 3 अगस्त से 5 अगस्त तक बिक्री के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की राखियों की स्टॉल लगायी जाएगी।
इन स्टॉलों पर बहुत सी रंगबिरंगी लुम्बा, गोटा पŸाी, सिल्वर, मीनाकारी, फैन्सी, पर्यावरण अनुकूल राखियां उचित मूल्य पर उपलब्ध रहंेगी। राज्य के विभिन्न जिलों की राजीविका बहिनों के हाथों के हुनर एवं कौशल से तैयार राखियां बुधवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

 

और पढ़ें :-
27 नवगठित नगर पालिकाओं एवं 2 क्रमोन्नत नगर परिषदों के लिए 251 नवीन पदों का होगा सृजन