पंजाब सरकार एसोचैम के विजन पंजाब 2022 के साथ साझेदारी और निवेश के द्वारा राज्य के समग्र विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध: अनमोल गगन मान

चंडीगढ़, 25 अगस्त :-  

पंजाब सरकार कारोबार करने को आसान बनाने की दिशा में अलग-अलग प्रयास करते हुए राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान इन्वैस्ट पंजाब, जोकि एक इन्वैस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी है, के सहयोग से 26 अगस्त, 2022 को आयोजित किए जा रहे एसोचैम के ‘विजन पंजाब 2022’ के दौरान उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बातचीत करते हुए अपना प्रगतिशील नजरिया साझा करेंगे। यह अपनी किस्म का पहला समारोह है जो पूरी तरह से उद्योग आधारित है। यह नए पंजाब के लिए निवेश और साझेदारी के अवसरों पर केंद्रित है।
राज्य के विजन और निवेश सम्बन्धी रणनीति साझा करते हुए निवेश प्रोत्साहन मंत्री अनमोल गगन मान ने इस समारोह की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार इन्वैस्ट पंजाब के द्वारा सुविधाजनक पहुँच और सिंगल-विंडो सपोर्ट सिस्टम के नए युग की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हम विश्व भर के निवेशकों को राज्य के निवेश अनुकूल माहौल के बारे में अवगत करवाना चाहते हैं। इसके साथ ही यह भी बताना चाहते हैं कि पंजाब कैसे विश्व व्यवस्था को बदलने का इरादा रखता है और यह भी सुनिश्चित बनाना चाहते हैं कि पंजाब के उद्योग ग्लोबल वेल्यु चेन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएँ।
इस कार्यक्रम में सरकार और उद्योग के वक्ताओं के दरमियान रचनात्मक विचारों पर आधारित पैनल चर्चा होंगी, जिसके बाद नूराँ सिस्टर्स द्वारा एक सांस्कृतिक पेशकारी दी जाएगी और फिर रात का खाना होगा। एसोचैम, भारत के सबसे पुराने शीर्ष उद्योग चैंबर में से एक है, जिसके भौगोलिक क्षेत्र में फैले 4.5 लाख से अधिक सदस्य हैं, द्वारा एक विजन दस्तावेज़ तैयार करके पंजाब सरकार को सौंपा गया, जिसमें सरकार को कारोबार और नौकरियों के नए अवसरों के विकास पर ध्यान देने की अपील की गई थी। विजन दस्तावेज़ को उद्योग के हिस्सेदारों द्वारा भरपूर स्वीकृति मिली और इसके आधार पर एसोचैम उत्तर क्षेत्र विकास परिषद् के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन, इंटरनेशनल ट्रैकटर्स लिमिटेड (सोनालिका) और अतिरिक्त प्रभार पंजाब राज्य अर्थव्यवस्था और सार्वजनिक नीति आयोग, पंजाब सरकार के उप चेयरमैन श्री ए.एस. मित्तल के योग्य नेतृत्व में विजन पंजाब के अनूठे मंच को तैयार किया गया है।

 

और पढ़ें :- ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा होशियारपुर को पीने योग्य नहरी पानी की आपूर्ति के लिए एक महीने के अंदर-अंदर योजना बनाने के निर्देश

——————