विजीलैंस द्वारा राजस्व पटवारी 4000 रुपए रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू

Haryana State Vigilance Bureau
हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने अक्टूबर माह के दौरान छापामारी कर पांच कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
 चंडीगढ़, 1 सितम्बरः-  
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान आज राजस्व हलका भलाईआना, ज़िला श्री मुक्तसर साहिब में तैनात पटवारी गुरदास सिंह को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गुरदास सिंह को गाँव भलाईआना, तहसील गिद्दड़बाहा के रहने वाले गुरदीप सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त पटवारी उसकी ज़मीन का नक्शा देने के एवज में 4000 रुपए की माँग कर रहा है।
सूचना की पड़ताल करने के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।