चंडीगढ़ 05 सितम्बर 2022 :-
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की चरित्र निर्माण समिति ने ‘एहसास’ के आयोजन के साथ शिक्षक दिवस मनाया- शिक्षकों की शिक्षा के प्रति समर्पित भावना का सम्मान करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्व-निर्मित कवितापाठ के माध्यम से शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त किया और एक सराहनीय वीडियो के माध्यम से भी शिक्षकों को धन्यवाद किया । एक गैर सरकारी संगठन, राष्ट्रीय महिला जागृति मंच,ने इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ निशा भार्गव और वरिष्ठ शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर योगदान देने के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मिशन इंडिया वेलफेयर की अध्यक्ष श्रीमती सविता खिंद्री, गोल्डन बर्ड की प्रमुख श्रीमती सुपर्णा सचदेव और राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की सदस्य भी उपस्थित रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने एक विद्यार्थी के जीवन में एक शिक्षक की प्रमुख भूमिका की सराहना की और राष्ट्र निर्माताओं के प्रति अपना सद्भाव दिखाने लिए विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह कहा कि महामारी के कठिन समय में भी शिक्षक डटे रहे और आपदा में भी शिक्षित करने के अपने कर्तव्य को निरंतर पूरा करते रहे । शिक्षण के लिए नई विधियों को अपनाकर विद्यार्थियों को घर बैठे भी शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया ।शिक्षकों का यह उत्कृष्ट भाव सराहनीय है और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

English






