बहबल कलां और कोटकपूरा फायरिंग मामले में आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ राजनीति कर रही: सरदार सुखबीर सिंह बादल

चंडीगढ़/06सितंबर: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार बहबल कलां और कोटकपूरा पुलिस फायरिंग के संवेदनशील मामलों में केवल राजनीति कर रही और दोषियों को पकड़ने  और सजा देने में इनकी कोई दिलचस्पी नही है।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि अकाली दल और उसके नेता गोलीबारी के मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के साथ हमेशा  सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप सरकार केवल तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए इन मुददों पर केवल राजनीति कर रही है।

बहबल कलां मामले की जांच कर रही एसआईटी द्वारा तलब किए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ पंजाबी चाहते थे कि इन मामलों में सभी दोषियों को पकड़ा जाए और दंडित किया जाए, लेकिन आप पार्टी की सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के नक्शेकदम पर चल रही है, और मामलों की जांच का राजनीतिकरण कर रही है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जब खासकर उच्च न्यायालय  पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह को सेवानिवृत्ति के काद की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरूपयोग करने के लिए पहले ही फटकार लगा चुका है’’।

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप पार्टी की सरकार ने दोनों मामलों में कोई कार्रवाई नही की और अब अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिक बदलाखोरी में लिप्त होना शुरू कर दिया है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सरदार बादल ने कहा, ‘‘ सरकार पहले से ही एसआईटी द्वारा मुझसे पूछे गए सवालों के जवाब जानती है। जवाब उनके पास हैं। इसके बावजूद अकाली दल और उसके नेताओं को बदनाम करने   की कवायद में लिप्त हैं’’।

 

और पढ़ें :-  रमन बहल ने कैबिनेट मंत्रियों की हाज़िरी में पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन के तौर पर पद संभाला