आईटीआई लुधियाना को विश्वस्तरीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर के रूप में अपग्रेड किया जाएगा: राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह
लुधियाना, 7 सितंबर, 2022:
लुधियाना की नामी संस्था यहां के सरकारी आईटीआई को जल्द ही सन फाउंडेशन के सहयोग के साथ विश्वस्तरीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। यह ऐलान राज्यसभा से सांसद विक्रमजीत सिंह द्वारा लुधियाना की अलग-अलग औद्योगिक संस्थाओं की मौजूदगी में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईटीआई के अपने पहले दौरे के दौरान किया गया। उन्होंने कहा कि उद्योगों की जरूरत के मुताबिक व आधुनिक मशीनरी के साथ नए ट्रेनिंग कोर्स और मॉड्यूस शुरू किए जाएंगे। हम आधुनिक मशीनें, जिनमें – सीएनसी, 3डी स्कैनिंग, इलेक्ट्रॉनिक मोटर रिपेयर, सीएमएम मशीन लगाएंगे। समस्या यह है कि पंजाब के पास युवा हैं, लेकिन युवा नौकरियों की कमी के चलते गृह राज्य में नहीं रहना चाहते। उद्योगों को उन्हें अलग-अलग कोर्सेज के लिए मैनपावर की जरूरत के बारे में बताना और हम अपने युवाओं को आईटीआई लुधियाना में ट्रेनिंग देकर उसकी पूर्ति करेंगे।
आईटीआई और एमएसडीसी सेंटर का दौरा करने के दौरान विक्रमजीत सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मशीनों को अपग्रेड करने की रहेगी, जिस पर छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ बिल्डिंग और आसपास की जगहों को भी बेहतर बनाया जाएगा। संस्था के खुले क्षेत्र को प्रोफेशनल्स द्वारा तैयार किया जाएगा, ताकि इसे देखकर सकारात्मक सोच बने।
इसके बाद विक्रमजीत सिंह द्वारा उद्योगपतियों से मुलाकात की गई और उन्हें आईटीआई को अपग्रेड करने हेतु पंजाब सरकार व सन फाउंडेशन की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिया। उद्योगपतियों ने सांसद को अपने अहम सुझाव भी दिए। आईटीआई लुधियाना के चेयरमैन चरणजीत सिंह विश्वकर्मा द्वारा विक्रमजीत सिंह का स्वागत किया गया। जबकि फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन (फिको) के अध्यक्ष गुरमीत सिंह कुलार और फिको के महासचिव राजीव जैन ने कहा कि हमारे आईटीआई पुराने दौर में काम कर रहे हैं और ये इंडस्ट्री को जरूरत के मुताबिक स्किन नहीं दे सकते। फिको के सीनियर उपाध्यक्ष और यूसीपीएमए के महासचिव मनजिंदर सिंह सचदेवा ने सुझाव दिया कि भारत सरकार को जापान और जर्मनी के सहयोग के साथ अध्यापकों के स्किल्स को बढ़ावा देना चाहिए ताकि वह छात्रों को नए स्किल सिखा सकें।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, तकनीकी शिक्षा पंजाब के डायरेक्टर डीपीएस खरबंदा, एवन साइकिल लिमिटेड के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा, फिको के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार, फिको के सीनियर उपाध्यक्ष और यूसीपीएमए के महासचिव मनजिंदर सिंह सचदेवा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष और फिको के महासचिव राजीव जैन, सीआईसीयू के प्रधान उपकार सिंह आहूजा, आईटीआई लुधियाना के चेयरमैन चरणजीत सिंह विश्वकर्मा, रामगढ़िया एजुकेशनल काउंसिल के प्रधान और जीएस ग्रुप के एमडी रणजोध सिंह, कंगारू ग्रुप के सीएमडी अमरीश जैन, आत्म नगर से विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे।

English






