चंडीगढ़ 14 सितम्बर 2022 :-
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की कौशल विकास समिति ने एडकोस्मो एजुकेशन एडवाइजर्स, चंडीगढ़ के सहयोग से ‘एक्वायरिंग द स्किल्स टू अप्लाई टू ए इंस्टिट्यूट ऑफ हायर लर्निंग’ शीर्षक से एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में एडकोस्मो एजुकेशन एडवाइजर्स की डायरेक्टर डॉ. नीरू बाली बतौर मुख्यवक्ता शामिल हुईं । डॉ. नीरू ने एक प्रभावशाली रिज्यूमे बनाने एवं अपने चुने हुए क्षेत्र में इंटर्नशिप के लिए पंजीकरण करके उसमें वेटेज जोड़ने के टिप्स साझा किए। उन्होंने स्नातक के बाद आगे बढ़ने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में व्यावहारिक जानकारी साझा की। प्रतिभागियों के साथ बातचीत करते हुए, डॉ नीरू ने विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा के अन्य संस्थानों की आवश्यकताओं के संबंध में उनके प्रश्नों को उठाया। कार्यशाला में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने विद्यार्थियों को अपने रिज्यूमे को अपग्रेड करने का कौशल हासिल करने और सफल करियर के लिए अपनी प्रोफाइल बनाने में मदद करने के लिए कौशल विकास समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कौशल सुधारने और अपनी उम्मीदवारी को सशक्त करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

English






