किसानों सहित सभी वर्गों की भलाई के लिए काम कर रही सरकार- उप- मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

DUSHYANT CHAUTALA
हरियाणा के गुरुग्राम में बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर, राठीवास भुडका फुटओवर ब्रिज तथा मानेसर एलिवेटिड कोरिडोर का प्रस्ताव एनएचएआई के पास विचाराधीन है।

अब फसल खराब होने पर खुद कर सकते हैं उसकी रिपोर्ट

चण्डीगढ़, 25 सितंबर- देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल सदियों तक याद रखे जाएंगे। उनके द्वारा किए गए कार्य किसी से छूपे नहीं हैं। उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान की सोच के साथ हमेशा गरीब व पिछड़ों के लिए भी कार्य किया।

         उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला आज चरखी दादरी में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की मूर्ति के अनावरण के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

         उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तीन सालों के दौरान बेहतरीन काम किए हैं और हर वर्ग की भलाई की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। किसानों को अब मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल खोलकर क्षतिपूर्ति का विकल्प चुनें और खराब हुई अपनी फसल की फोटो डाल दें। सभी औपचारिकताएं पूरी करके मुआवजा अपने आप बैंक खाते में आ जाएगा।

         उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक साल के दौरान 28 हजार करोड़ से भी ज्यादा का निवेश हुआ है और इसका फायदा हमारे युवाओं को मिलेगा। नौकरी में आरक्षण के मामले का जल्द समाधान हो जाएगा और हम इस व्यवस्था को लागू करने में जरूर कामयाब होंगे।

 

और पढ़ें :- हरियाणा सरकार का स्कूली शिक्षा पर ‘विशेष-फोकस’ – मुख्यमंत्री मनोहर लाल