शिरोमणी अकाली दल ने असीधे तौर पर विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने की आप पार्टी की निंदा की
चंडीगढ़/27सितंबर:
शिरोमणी अकाली दल के विधायक दल ने आज आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा के खिलाफ लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों का राजनीतिकरण करने के लिए असीधे तौर पर विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए आम आदमी पार्टी की निंदा की।
विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाली दल के विधायक दल के नेता मनप्रीत सिंह अयाली ने कहा कि पंजाब के मुख्य मुददों से ध्यान भटकाने के लिए विश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। उन्होने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाने की आवश्यकता पर सवाल उठाया, जबकि विपक्षी दल के किसी विधायक ने ऐसी कोई मांग नही की थी। उन्होने कहा, ‘‘ इसके अलावा आप पार्टी की सरकार को 117 में से 92 विधायकों का समर्थन हासिल है और इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने से संकेत मिलता है कि वह पंजाबियों की वास्तविक चिंताओं को दूर करने के बजाय राजनीति करना चाहती है’’।
यह कहते हुए कि आप पार्टी की सरकार ने चोर दरवाजे से विश्वास प्रस्ताव पेश किया है। सरदार अयाली ने कहा, ‘‘ मैने बिजनेस एडवायजरी कमेटी की मीटिंग में भाग लिया था और सदन के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए हुई चर्चा के दौरान किसी भी विश्वास प्रस्ताव को पेश करने का कोई उल्लेख नही किया गया था’’।
भाजपा के खिलाफ लगाए गए कथित रिश्वतखोरी के आरोपों के बारे में बोलते हुए कि आप विधायकों को पाला बदलने के लिए प्रत्येक को 25-25 करोड़ रूपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। सरदार अयाली ने कहा, ‘‘ भले ही इस संबंध में 14 सितंबर को राज्य के डीजीपी को एक शिकायत सौंपी गई थी, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। उन्होने कहा कि रिश्वत की पेशकश करने वाले लोगों के नामों का अभी तक खुलासा नही किया गया है और न ही इस मामले में कोई गिरफ्तारी नही की गई हैं’’।
अकाली दल के विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी तथा गनीव कौर मजीठिया ने कहा कि आप पार्टी राज्य और उसके लोगों से संबंधित महत्वपूर्ण मुददों पर चर्चा करने से भाग रही है, सरदार अयाली ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि अकाली दल को विधानसभा में बोलने का समय नही दिया गया। सरकार के पास सिर्फ अपना पक्ष कहने और सदन को स्थगित करने करने के बजाय विपक्ष की बात सुननी चाहिए’’। उन्होने कहा कि कृषि क्षेत्र में संकट के साथ साथ कानून-व्यवस्था के चरमराने, नशीली दवाओं की बढ़ती समस्या और अवैध खनन सहित कई मुददों पर चर्चा नही करवाई गई।
इससे पहले अकाली दल के युवा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा तक मार्च किया और किसानों के मुददे जिसमें फसल क्षति का मुआवजा देने, धान की सीधी बुवाई करने वाले किसानों को 1500 रूपये प्रति एकड़ जारी करने और डेयरी किसानों को दुधारू पशुओं में लंपी स्किन बीमारी से नुकसान के लिए 50 हजार रूपये प्रति पशु मुआवजा देने की मांग करते हुए गिरफ्तारियां दी।
यूथ अकाली नेता परमबंस सिंह रोमाणा और कंवरजीत सिंह बरकंदी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने आप पार्टी की सरकार से पंजाब में बेरोजगार युवाओं को किए वादे के अनुसार प्रति माह 3000 रूपया प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता जारी करने की मांग की, जैसा कि उन्होने हिमाचल प्रदेश में भी वादा किया। उन्होने यह भी मांग की कि आप पार्टी की सरकार युवाओं को नौकरियां देने तथा सभी महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपया प्रति महीना देने का वादा भी पूरा किया जाना चाहिए।

English






