अधिकारियों को अमृतसर से श्री आनन्दपुर साहिब रूट पर कल से बसें चलाने की सख़्त हिदायत
कहा, सिखी के दोनों केन्द्रों को आपस में जोड़ने वाले रूट पर सरकारी बस सर्विस निरंतर चलाना सुनिश्चित बनाएं अधिकारी
बस अड्डों पर यात्रियों और कर्मचारियों की मुश्किलें सुनी, सफ़ाई प्रबंधों का लिया जायज़ा
नंगल बस डीपू में बस वॉशिंग डग पक्का करने का आश्वासन
नंगल डीपू के जनरल मैनेजर को खड़ी बसें की तुरंत पासिंग करवाकर चलाने के हुक्म
अगले दिनों के दौरान राज्य भर में दौरा करेंगे परिवहन मंत्री
चंडीगढ़, 9 अक्तूबर:
पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज श्री आनन्दपुर साहिब और नंगल शहर के बस अड्डों का औचक दौरा करके बंद पड़े रूटों पर बस सर्विस शुरू कराने के साथ-साथ सफ़ाई प्रबंधों का जायज़ा लिया।
दोपहर के समय पर श्री आनन्दपुर साहिब के बस स्टैंड में अचानक पहुँचे परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने डीपू अधिकारियों को मौके पर बुलाकर श्री आनन्दपुर साहिब और अमृतसर के बीच सरकारी बसें न चलाने का कारण जाना और कल 10 अक्तूबर से सिखी के दोनों केन्द्रों के बीच निरंतर बस सर्विस शुरू करने की हिदायत की। उन्होंने जनरल मैनेजर दफ़्तर में इस रूट पर बसें ना चलाने सम्बन्धी विवरण जाँचते हुए जनरल मैनेजर परमवीर सिंह को फ़ोन पर निर्देश दिए कि इस रूट पर बसें न चलने के कारण लोगों में निराशा पाई जा रही है, इसलिए भविष्य में यह सुनिश्चित बनाया जाए कि अधिक अहमीयत रखने वाले ऐसे बस रूटों पर सरकारी बसें चलाना सुनिश्चित बनाया जाए।
परिवहन मंत्री ने बस स्टैंड में साफ़-सफ़ाई, बस स्टैंड में मौजूद दुकानों और पख़ानों का जायज़ा भी लिया। उन्होंने जनरल मैनेजर को आदेश दिए कि बस स्टैंड की साफ़-सफ़ाई पर ओर ध्यान दिया जाए।
इसके अलावा स. लालजीत सिंह भुल्लर ने सवारियों के साथ बातचीत करके उनकी मुश्किलें भी सुनी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान सरकारी बस तंत्र को आला दर्जे का बनाने की ओर विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं।
श्री आनन्दपुर साहिब के अपने दौरे के दौरान परिवहन मंत्री तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में भी नतमस्तक हुए और सरबत के भले की अरदास की। उनको गुरुद्वारा प्रबंधकों द्वारा सिरोपा देकर नवाजा गया।
इसके उपरांत नंगल शहर में बस स्टैंड और बस डीपू का दौरा करते हुए परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने डीपू की आमदन घटने और बसें खड़ी होने सम्बन्धी विवरण जाँचे। उनको बताया गया कि उन्ना हाईवे पर रेलवे क्रॉसिंग पर पुल बनने के कारण कई रूट बंद हैं और करीब 18 बसों को होशियारपुर और लुधियाना तबदील किया गया है, जिस कारण आमदन घटी है। डीपू में खड़ी बसों सम्बन्धी कैबिनेट मंत्री ने जनरल मैनेजर गुरसेवक सिंह राजपाल को निर्देश दिए कि बसों की पासिंग करवा कर तुरंत इनको चलाया जाए, जिससे डीपू की आमदन का घाटा पूरा किया जा सके। उन्होंने जनरल मैनेजर को हिदायत की कि डीपू में स्पेयर पार्ट्स की कमी भी पूरी की जाए।
डीपू कर्मचारियों की माँग पर परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बस वॉशिंग डग को पक्का किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि वह आने वाले दिनों के दौरान राज्य भर में दौरा करेंगे और सार्वजनिक बस सेवा को लोगों की इच्छाओं पर खरा उतारने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
————-

English






