हरियाणा सरकार ने  एचएसजीएमसी को असीधे तौर पर अपने कब्जे में ले लिया: शिरोमणी अकाली दल

Dr. Daljit Singh Cheema
Dr. Daljit Singh Cheema


कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचित प्रावधानों को देखकर हैरान हूं: डॉ. चीमा

चंडीगढ़/28अक्टूबर: शिरोमणी अकाली दल ने एचएसजीएमसी के 41 सदस्यों और संरक्षक को नामित करने के बारे में हरियाणा सरकार द्वारा जारी अधिसूचना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने एचएसजीएम को असीधे तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अकाली दल के लिए यह घटनाक्रम हैरान करने वाला नही है, क्योंकि इसने पार्टी के इस रूख की पुष्टि की है कि राज्य सरकार एचएसजीएमसी की शक्तियां हड़पना चाहती हैं।

उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी नए गजट ने यह साफ कर दिया है कि एचएसजीएमसी के 41 सदस्यों की नियुक्ति इसके द्वारा की जाएगी और संगत की उनके प्रतिनिधियों के चुनाव में कोई भूमिका नही होगी। उन्होने कहा कि अकाली दल ने पहले दिन से ही आवाज उठाई थी कि भाजपा  गुरुद्वारा कमेटियों पर अपना अधिकार जमाना चाहती है और डीएसजीएमसी के बाद एचएसजीएमसीप पर उसका दावा उसी नीति के अनुरूप है।

उन्होने कहा कि अकाली दल सिखों के अधिकारों पर इस तरह के प्रयास को हरगिज बर्दाश्त नही करेगा और इस संबंध में भाजपा सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध करेगा।

 

और पढ़ें :मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को वस्तुतः केंद्र के तहत करना बेहद निंदनीय: शिरोमणी अकाली  दल