चंडीगढ़ , 1 नवंबर – हरियाणा दिवस के अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की पहल पर आज पंचकूला में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने दिव्यांग जनों को 43.54 लाख मूल्य के उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर 18 वर्ष की आयु तक के मानसिक रूप से अशक्त बच्चों, किशोरों व युवाओं को व्हील चेयर , बुडन चैयर, स्टैंडिंग फ्रेम हियरिंग-एड, आई ओकलुडरस, डी वी स्पलींट वितरित किये गए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य में 65 लाख मूल्य के उपकरण और वितरित किये जायँगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 10 लाख रुपये की धन राशि खर्च की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पॉवर यूटिलिटिज के अध्यक्ष श्री पी के दास ने कहा कि बिजली कंपनियां मुनाफे की कंपनियां बन गई है। इस वजह से सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत हम विविध अभियान चला रहे है। हरियणा के सर्व समाज कों अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने के उद्देश्य से सार्वजनिक पुस्तकालयों की स्थापना की जा रही है। हम सरदार पटेल पुस्तकालय श्रृंखला की स्थापना कर रहे है जिसके तहत अब तक 15 पुस्तकालयों की स्थापना हुई है और भविष्य में 85 और पुस्तकालयों की स्थापना की जानी है।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने कहा कि दिव्यांग जनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से विविध अभियान चलाए जा रहे है। इस अवसर पर महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. सोनिया खुल्लर, श्री सुनील मक्कड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंचकूला, डा मुक्ता सिंह, यु एच बी वी एन के निदेशक आपरेशन ए के रहेजा, निदेशक वित्त अमित दिवान, निदेशक परियोजना राजेश गोयल, मुख्य अभियंता पंचकूला बी एस रंगा, एस सी पंचकूला आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

English






