खेलो इंडिया यूथ गेमज़ के लिए पंजाब फ़ुटबॉल टीम के ट्रायल 17 दिसंबर को

चंडीगढ़, 15 दिसंबर :- 

मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से 11 फरवरी, 2023 तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेमज़ के फ़ुटबॉल मुकाबलों के लिए पंजाब की लड़कों की टीम के चयन के लिए 17 दिसंबर को ट्रायल प्रातः काल 10 बजे ट्रायल लिए जाएंगे।

खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि फ़ुटबॉल टीम के चयन के ट्रायल गुरू नानक स्टेडियम लुधियाना में होंगे। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी की जन्म तारीख़ पहली जनवरी 2004 या इसके बाद की होनी चाहिए। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय और स्थान पर पहुँच कर चयन ट्रायलों में हिस्सा ले सकते हैं।

 

और पढ़ें :- नेशनल गतका एसोसिएशन द्वारा गत्तके के विश्व व्यापक प्रसार के लिए छह डायरैक्टोरेट स्थापित