
चंडीगढ़ 04 फरवरी :- शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर मूल्य में बढ़ोतरी करने से आम आदमी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और इसके परिणामस्वरूप आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि होगी।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि जिस पार्टी ने यह कहकर केंद्रीय बजट की आलोचना की थी कि इससे मंहगाई बढ़ेगी, वही विधानसभा में राज्य का बजट पेश करने से पहले ही कर बढ़ा रही है। उन्होने कहा, ‘‘ यह ऐसे समय में करना बेहद निंदनीय है,जब मुद्रास्फीति अपने उच्चतम स्तर पर है’’।
सरदार मजीठिया ने आम आदमी की सरकार के इस दावे पर हैरानी जताते हुए कहा कि अतिरिक्त कर फंड जुटाने के लिए लगाया गया है। उन्होने कहा, ‘‘ यह सरकार पहले ही इस साल के लिए 45 हजार रूपये का कर्जा ले चुकी है। इसने अकेले विज्ञापनों के किलए 800 करोड़ रूपये का बजट रखा है। उन्होने आप पार्टी की सरकार से पूछा कि ईंधन पर करों से 480 करोड़ रूपये की अतिरिक्त आय से उसे कैसे सहायता मिलेगी, जब उसके पास लिए गए सभी कर्जों के लिए दिखाने के लिए कुछ भी नही है?’’।
सरदार मजीठिया ने कहा कि ईंधन की कीमतों से बढ़ोतरी से हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर जैसे पड़ोसी राज्यों के साथ साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में डीजल सस्ता होने से तस्करी बढ़ जाएगी। उन्होने कहा कि सत्ता में आने से पहले आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोल पर वैट पड़ोसी राज्यों के बराबर करने का वादा किया था। उन्होने कहा , ‘‘ ऐसा करना तो दूर की बात है, सरकार पेट्रोल और डीजल दोनों पर राज्य वैट बढ़ा रही है।

English





