— आम आदमी पार्टी का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट, न एसवाईएल बनने देंगे और न ही पंजाब का एक बूंद अतिरिक्त पानी बाहर जाने देंगे
चंडीगढ़, 11 अक्टूबर:
1 नवंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पंजाब के मुद्दे पर बहस करने से मुकरने के लिए आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब ने भाजपा के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ पर हमला बोला है।
‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में लगातार पंजाब विरोधी फैसले लिए, इसीलिए सुनील जाखड़ मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बहस करने से मुकर गए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मलविंदर कंग के साथ सुनील जाखड़ के क्षेत्र अबोहर के पूर्व विधायक और आप नेता अरुण नारंग, आप नेता बॉबी बादल और जसतेज अरोड़ा मौजूद थे।
कंग ने मीडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सुनील जाखड़ की पुरानी टिप्पणी सुनाई जिसमें वह कह रहें थे कि मोदी ने सिर्फ अपने कपड़े और जैकेट बदले, उन्होंने एक भी अच्छे काम नहीं किये। उन्होंने सवाल किया कि क्या सुनील जाखड़ अब पीएम मोदी पर दिए इस बयान से भी पलटेंगे? क्या सुनील जाकर अब पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री दरबारा सिंह के सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे और पटियाला के कपूरी में इंदिरा गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा एसवाईएल के उद्घाटन की बात से भी मुकरेंगे?
कंग ने कहा कि भाजपा सरकार के केंद्रीय जल स्रोत मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया कि पंजाब सरकार एसवाईएल नहीं बनने दे रही। पीएम मोदी ने भी एसवाईएल मामले पर पंजाब सरकार के खिलाफ बयान दिया। अगर जाखड़ को पंजाब की थोड़ी भी चिंता है तो वह गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के घर के सामने धरना प्रदर्शन करें।
कंग ने अकाली दल और सुखबीर बादल पर भी हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि सुनील जाखड़ की तरह सुखबीर बादल भी बहस से भागेंगे। उन्होंने कहा कि अकाली दल की रणनीति रही है कि पहले वह विवाद करवाती है, फिर पंजाब के हितों के साथ अपने फायदे के लिए समझौता कर लेती है।
उन्होंने सुखबीर बादल से सवाल करते हुए कहा कि वह बताएं कि एसवाईएल के लिए जमीन नोटिफाई करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने हरियाणा विधानसभा में प्रकाश सिंह बादल के लिए सम्मान समारोह रखा था कि नहीं? वह बताएं की एसवाईएल के बदले उन्होंने गुड़गांव में फाइव स्टार होटल के लिए चौधरी देवीलाल से प्लॉट लिया था कि नहीं? वह बताएं कि बालासर फार्म हाउस किसका है?
उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने हर पंजाब विरोधी फैसले में भाजपा का साथ दिया। हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री रहते हुए काले कृषि कानून बनाने में मोदी सरकार का साथ दिया था।
कंग ने कहा कि एसवाईएल पर आम आदमी पार्टी का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है। मान सरकार न एसवाईएल बनने देगी और न ही पंजाब का एक बूंद भी अतिरिक्त पानी किसी और राज्य को देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कहा है कि अब एसवाईएल नहीं वाईएसएल बनना चाहिए क्योंकि अब पंजाब को यमुना का भी पानी चाहिए।

English






