Panjab University Celebrated its 141st Foundation Day with Grandeur

पंजाब विश्वविद्यालय में धुमधाम में मनाया गया 141वा स्थापना दिवस

चण्डीगढ़, 14 अक्तूबर:

14 अक्तूबर 1882 में लाहौर में बना पंजाब विश्वविद्यालय जो 1950 के दशक में चण्डीगढ़ में स्थापित पंजाब विश्वविद्यालय ने आज अपना 141वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम मनाया गया जिस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो रेणु विग ने विश्वविद्यालय का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की उनके बाद स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले पद्म श्री  जितेन्द्र कुमार बजाज को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं विश्वविद्यालय के ध्वज के साथ परेड मार्च किया गया एवं सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा प्रवीण गोयल ने सभी मुखय मेहमानों का स्वागत किया इस अवसर पर कुलपति प्रो रेणु विग ने कहा पंजाब विश्वविद्यालय का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है और विश्वविद्यालय निरंतर नये आयाम स्थापित कर रहा है स्थापन दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे सत्यपाल जैन ने कहा वो सौभाग्यशाली है कि उन्हें पंजाब विश्वविद्यालय के साथ कार्य करने का मौका मिला और इस अवसर पर उन्होंने पुरे पंजाब विश्वविद्यालय को बधाई भी प्रेषित की । स्थापन दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुर्व कुलपति प्रो अरूण ग्रोवर एवं प्रो आर सी सोबती भी कार्यक्रम में पहुंचे और कहां उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है कि आज वो अपने परिवार के साथ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस दिवस मना रहे।

प्रो अरूण ग्रोवर ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय विश्व के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है और निरंतर प्रगतिशील है और हमें मिलकर इस विश्वविद्यालय को और आगे बढ़ाना है युवाओं से वार्ता करते हुए पद्म श्री आर सी सोबती ने विश्वविद्यालय का संपूर्ण इतिहास युवाओं के मध्य रखा। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अमित कुमार को राल आफ आनर के खिताब से सम्मानित किया गया।