एमसीएम ने ‘खादी बैग निर्माण कला’ पर कार्यशाला का आयोजन किया

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, सेक्टर 36-ए, चंडीगढ़ की एनएसएस इकाइयों ने कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के सहयोग से “खादी बैग निर्माण कला” कार्यशाला का आयोजन किया। खादी हमारे स्वतंत्रता संग्राम का महत्त्वपूर्ण प्रतीक है और कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को खादी के उपयोग के प्रति संवेदनशील बनाना और रचनात्मक तरीके से उनमें भारतीय विरासत के प्रति गौरव की भावना विकसित करना था । इस कार्यशाला में गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर, सुश्री रति अरोड़ा प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल हुईं । कार्यशाला में प्रतिभागियों ने खादी टोट बैग बनाने का कौशल सीखा, जिससे माध्यम से भारत सरकार द्वारा कौशल-उन्मुख पहल को मज़बूती प्रदान करते हुए युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया। इसमें 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सरकार की पहल पर कार्यशाला में स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए खादी उद्योग विषय पर एक जानकारीपूर्ण सत्र भी शामिल रहा। इसके बाद स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की शपथ ली गई। कॉलेज प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने एनएसएस के प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खादी सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता, आर्थिक सशक्तिकरण और एकता का प्रतीक है।