— ई-नैम ट्रेनिंग प्रोग्राम में 17000 स्टेकहोल्डर्स ने लिया भाग
— अंतरराज्यीय व्यापार के माध्यम से नासिक से 3.10 करोड़ रुपये का खरीदा प्याज
एस.ए.एस. नगर (मोहाली / चंडीगढ़) 26 दिसंबर 2023:
ई-नैम (इलेक्ट्रोनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) एक ऑनलाइन व्यापारिक प्लेटफॉर्म है, जो किसानों, व्यापारियों, एफपीओज और अन्य स्टेकहोल्डर्स को कृषि वस्तुओं की ऑनलाइन खरीदफरोद की सुविधा प्रदान करता है। यह विचार पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने 79 ई-नैम ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राज्य में स्टेकहोल्डर्स को जागरूक करने के लिए लगातार ई-नैम ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत 29 नवंबर से 79 ई-नैम मंडियों में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। 2 भागों में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 17000 स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया।
स. हरचंद सिंह बरसट ने बताया कि वर्तमान में पंजाब के 79 प्रमुख यार्डों को ई-नैम पोर्टल के साथ जोड़ा गया है, जिसमें पंजाब के 2,17,491 किसान, 2,906 व्यापारी, 8,966 कमीशन एजेंट और 39 एफपीओज़ पंजीकृत किये गये हैं, जो अलग-अलग कृषि उत्पादों जैसे आलू, बासमती, मक्की, किन्नू, हरी मूंग, कपास, हरा मटर, शिमला मिर्च, तरबूज, लीची, सूरजमुखी, प्याज आदि का व्यापार कर रहे हैं। अब तक पंजाब में ई-नैम के माध्यम से 11,755 करोड़ रुपये का 35.87 लाख मीट्रिक टन का व्यापार दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अब किसान ई-पेमेंट्स के माध्यम से अपने उत्पादों का भुगतान स्वीकार कर रहे हैं, क्योंकि इससे उन्हें बहुत कम समय में आवश्यक राशि का निपटारा करना बहुत सुविधाजनक लग रहा है। राज्य सरकार द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1331.40 लाख रुपए का ई-भुगतान दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ई-नैम के माध्यम से अंतरराज्यीय व्यापार पर अपना ध्यान केंद्रीत कर रही है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के साथ अंतरराज्यीय व्यापार शुरू किया गया है। हाल ही में पंजाब के व्यापारियों ने अंतरराज्यीय व्यापार के द्वारा नासिक से 3.10 करोड़ रुपये का 1635 मीट्रिक टन प्याज खरीदा है। उन्होंने कहा कि सरकार अंतरराज्यीय व्यापार के माध्यम से अन्य राज्यों में तरबूज और किन्नू बेचने और जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश से सेब खरीदने की योजना बना रही है।

English






