हरियाणा दिवस पर नई योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्णय

Haryana-academ

चंडीगढ़, 31 अक्तूबर- हरियाणा साहित्य अकादमी ने हरियाणा दिवस के अवसर पर विभिन्न नई योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी के एक प्रवक्ता ने बताया कि अकादमी परिसर में इसी नवम्बर माह में संत कवि सूरदास, मूर्धन्य पत्रकार बाबू बालमुकुन्द गुप्त और लोक कवि एवं सांग सम्राट पंडित लखमीचंद की प्रतिमाएं स्थापित करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने बताया कि प्रतिमा-अनावरण के दूसरे चरण में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, राष्ट्र कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ और महादेवी वर्मा की प्रतिमाएं चालू वित्त वर्ष में ही लगाने का प्रस्ताव है।

अकादमी ने यह भी निर्णय लिया है कि गत् कई वर्षों से लम्बित सभी कृति-पुरस्कार और साहित्यकार-सम्मान चालू वित्त वर्ष में ही प्रदान किए जाएंगे। इनके अतिरिक्त, अकादमी ने चर्चित कृतियों के ई-संस्करण जारी करने की भी योजना तैयार की है। अकादमी ने हिंदी साहित्य के साथ-साथ हरियाणवी को भी समान रूप से बढ़ावा देने का संकल्प लिया है।