कोण्डागांव, 09 जनवरी 2024
कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 02 प्रकरणों में वारिसों को 08 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके अनुसार माकड़ी तहसील के शामपुर निवासी गजबती मरकाम की सर्पदंश से मृत्यु होेने पर पति ज्योतिष मरकाम, माकड़ी तहसील के ग्राम गारे निवासी रामप्रसाद की नाला के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर पत्नी रतनीबाई, धनोरा तहसील के ग्राम ईरागांव निवासी पीलूराम जैन की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु पर पत्नी पियासीन बाई जैन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि सम्बन्धित वारिसों के बैंक खाते में हस्तांतरित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदारों को दिये गये हैं।

English






