प्रधानमंत्री ने महाकवि अरुणाचल कविरायर के राम नाटकम के गीत की प्रस्‍तुति  पोस्ट की

दिल्ली, 14 JAN 2024 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने गायक अश्वथ नारायणन द्वारा गाए गए महाकवि अरुणाचल कविरायर के राम नाटकम के एक गीत की प्रस्‍तुति साझा की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“यहां महाकवि अरुणाचल कविरायर के राम नाटकम के एक गीत की अद्भुत प्रस्‍तुति है।”