एमसीएम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कला उत्सव का आयोजन

Mehr Chand Mahajan DAV College for Women(1)
एमसीएम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कला उत्सव का आयोजन
चंडीगढ़, 31 जनवरी 2024
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में, मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के गृह विज्ञान विभाग ने फेविक्रिल (पिडिलाइट इंडस्ट्रीज) के सहयोग से 3 दिवसीय कार्यशाला ‘कला उत्सव’ का आयोजन किया। कार्यशाला का संचालन फेविक्रिल की कलाकार सुश्री संतोष वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने आसानी से उपलब्ध सामग्री का उपयोग करके स्थायी रंगोली बनाने की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। प्रमुख वक्ता ने प्लांटर्स, दीवार के लिए सजावटी लटकन और पेन स्टैंड बनाने के लिए प्लेट, कप एवं जार जैसी अपशिष्ट सामग्री के पुनर्चक्रण का भी प्रदर्शन किया। कार्यशाला में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने कलात्मक कौशल को निखारा।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने विद्यार्थियों में कौशल विकास  के लिए विभाग द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कौशल विकास कार्यक्रम आज के समय की माँग हैं, इनके माध्यम से विद्यार्थियों में  रोजगार क्षमता को बढ़ाया जाता है ।